scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमविदेशभारतीय पर्वतारोही ने एक ही सत्र में माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से दो बार फतह कर बनाया कीर्तिमान

भारतीय पर्वतारोही ने एक ही सत्र में माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से दो बार फतह कर बनाया कीर्तिमान

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 28 मई (भाषा) भारतीय पर्वतारोही सत्यदीप गुप्ता एक ही सत्र में दो बार माउंट एवरेस्ट और माउंट ल्होत्से की चोटियों को फहत करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं। वह 11 घंटे और 15 मिनट में दोनों चोटियों पर चढ़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

पर्वातारोहण अभियान का आयोजन करने वाले ‘पायनियर एडवेंचर एक्सपीडिशन’ के मुताबिक गुप्ता ने सोमवार को दोपहर में 8,516 मीटर ऊंचे माउंट ल्होत्से और देर रात को 12:45 बजे 8,849 मीटर ऊंचे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की।

कंपनी के अनुसार यह पहली उपलब्धि है जब एक ही सत्र में दुनिया की सबसे ऊंची और चौथी सबसे ऊंची चोटियों पर किसी ने दो बार चढ़ाई की है।

उन्होंने माउंट एवरेस्ट से माउंट ल्होत्से की चढ़ाई 11 घंटे और 15 मिनट में करने वाला पहला भारतीय बनकर एक और कीर्तिमान स्थापित किया है।

गुप्ता के साथ पर्वतारोही गाइड पेस्टेम्बा शेरपा और नीमा उंगडी शेरपा भी थे।

गुप्ता ने इससे पहले 21 मई को माउंट एवरेस्ट और 22 मई को माउंट ल्होत्से की चढ़ाई की थी।

भाषा धीरज वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments