scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमविदेशभारतीय मिशन ने सिंगापुर में काम कर रहीं 'घरेलू सहायकों' से समारोह आयोजित कर मुलाकात की

भारतीय मिशन ने सिंगापुर में काम कर रहीं ‘घरेलू सहायकों’ से समारोह आयोजित कर मुलाकात की

Text Size:

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, चार मई (भाषा) सिंगापुर में घरेलू सहायकों के रूप में काम करने वाली 700 से अधिक भारतीय महिलाएं रविवार को यहां भारतीय मिशन द्वारा आयोजित एक ‘फन फेयर’ शैली के समारोह में शामिल हुईं।

इस समारोह का उद्देश्य उनसे जुड़ना, उनके काम की सराहना करना और उन्हें दी जाने वाली सहायता के बारे में जागरूक करना था।

‘सेलिब्रेट लेबर डे-ऑनरिंग फीमेल इंडियन डोमेस्टिक वर्कर्स’ कार्यक्रम में इन महिलाओं ने भारतीय रसोइयों से खाना पकाने के बारे में जानकारी प्राप्त की, योग, स्वास्थ्य और स्तन कैंसर जागरूकता के बारे में विशेषज्ञों से सुना तथा समझदारी से बचत करने के बारे में सीखा।

भारतीय उच्चायुक्त शिल्पक अम्बुले ने प्रतिष्ठित ‘सिंगापुर फ्लायर’ में दिन भर चलने वाले कार्यक्रम का नेतृत्व किया और महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनके लिए कई प्रकार की सहायता उपलब्ध है।

राजदूत ने कहा, ‘हम आपकी कड़ी मेहनत और सप्ताह में छह दिन घरेलू सहायकों के रूप में काम करने में बिताए गए घंटों को समझते हैं। यह सभा हम सभी की ओर से सराहना का एक छोटा सा तरीका है, यह देखते हुए कि आपका काम एक तरह से देश के विकास में योगदान देता है।’

इंडियन वुमेन एसोसिएशन (आईडब्ल्यूए) की अध्यक्ष विद्या दासगुप्ता ने कहा कि यह भारत की इन महिलाओं के साथ पहला संपर्क है तथा इसके बाद नियमित रूप से सामाजिक समारोह आयोजित किए जाएंगे।

इस समारोह का आयोजन भारतीय उच्चायोग और स्थानीय इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मेट.एआई द्वारा किया गया था।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments