scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमविदेशभारतीय उच्चायुक्त ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री गुणवर्धने से मुलाकात की

भारतीय उच्चायुक्त ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री गुणवर्धने से मुलाकात की

Text Size:

कोलंबो, 23 सितंबर (भाषा) श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले ने प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने से मुलाकात की और आर्थिक संकट का सामना कर रहे इस देश में निवेश तथा क्षमता निर्माण सहित व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

भारत ने इस साल अपने पड़ोसी देश श्रीलंका को सबसे अधिक वित्तीय सहायता प्रदान की है।

श्रीलंका सात दशकों से अधिक समय में अपने सबसे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और आयात के लिए भुगतान करने में संघर्ष कर रहा है।

भारतीय उच्चायोग ने पिछले सप्ताह श्रीलंका सरकार के साथ इस द्वीपीय देश के द्विपक्षीय आधिकारिक रिण के भुगतान की शर्तों में बदलाव के विषय पर पहले दौर की बातचीत की थी।

भारतीय उच्चायोग ने बयान में कहा था कि यह चर्चा श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के शीघ्र अनुमोदन के वास्ते भारत के समर्थन का प्रतीक है।

उच्चायोग ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘उच्चायुक्त ने प्रधानमंत्री गुणवर्धने से मुलाकात की। निवेश, साझा विरासत और क्षमता निर्माण सहित साझा हित के व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की गई।’

गौरतलब है कि श्रीलंका और आईएमएफ ने सितंबर की शुरुआत में लगभग 2.9 अरब डॉलर के ऋण के लिए एक प्रारंभिक समझौता किया था।

भाषा

देवेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments