scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमविदेशचीन में भारत के राजनयिक मिशन ने भारतीय समुदाय के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

चीन में भारत के राजनयिक मिशन ने भारतीय समुदाय के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

Text Size:

बीजिंग, 26 जनवरी (भाषा) चीन में भारतीय राजनयिक मिशन ने सोमवार को भारतीय समुदाय के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया।

बीजिंग में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने तिरंगा फहराया और राष्ट्र के नाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के अंश पढ़े।

भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा कि समारोह के दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे गूंज उठे और हर किसी ने गर्व और एकता की भावना के साथ राष्ट्रगीत गाया।

वंदे मातरम के इतिहास पर एक प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम में देश को एकजुट रखने में इसकी शक्तिशाली भूमिका को रेखांकित किया गया।

इस समारोह में कई सांसकृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments