scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमविदेशनेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से भारतीय पर्वतारोही लापता

नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से भारतीय पर्वतारोही लापता

Text Size:

काठमांडू, 17 अप्रैल (भाषा) नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से 34 वर्षीय भारतीय पर्वतारोही सोमवार को लापता हो गया। अभियान आयोजक के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ट्रेकिंग अभियान का संचालन करने वाले ‘सेवन समिट ट्रेक्स’ के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजस्थान के किशनगढ़ निवासी अनुराग मालू माउंट अन्नपूर्णा के तीसरे शिविर से उतरते समय लापता हो गए और सोमवार सुबह से लापता हैं।

‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मालू 8,000 मीटर से ऊपर की सभी 14 चोटियों और सात शिखर पर चढ़ने के मिशन पर थे।

शेरपा ने कहा, “मालू के लापता होने के कुछ समय बाद ही हमने उनकी व्यापक तलाश शुरू कर दी थी। हालांकि शाम तक हम उनका पता लगा नहीं लगा पाए।”

उन्होंने कहा, “हम मंगलवार को भी तलाश जारी रखेंगे।”

भाषा जितेंद्र सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments