scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशअमेरिका में भारतीय कारोबारी दोषी करार, प्रतिबंधित दवाओं का करता था आयात

अमेरिका में भारतीय कारोबारी दोषी करार, प्रतिबंधित दवाओं का करता था आयात

नागपुर से ताल्लुक रखने वाले जितेंद्र हरीश बेलानी को तीन जून को चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका में 37 वर्षीय भारतीय कारोबारी को प्रतिबंधित दवाओं के आयात और धन शोधन की साजिश से जुड़े मामले में दोषी ठहराया गया है. एक अमेरिकी वकील ने यह जानकारी दी.

नागपुर से ताल्लुक रखने वाले जितेंद्र हरीश बेलानी को तीन जून को चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया.

अमेरिका के न्याय विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है कि मादक पदार्थ आयात षडयंत्र के आरोपों के लिए बेलानी अधिकतम 20 साल की सजा और 10,00,000 अमेरिकी डॉलर के जुर्माने का सामना कर रहे हैं. हालांकि वास्तविक सजा अपराधों की गंभीरता और पुराने आपराधिक इतिहास (अगर कोई इतिहास है तो) पर आधारित होगी.

बेलानी ने अपने अपराध कबूलनामे वाली याचिका में मादक पदार्थ वितरण कंपनी एलईईएचपीएल चलाने का अपराध स्वीकार किया है.

share & View comments