scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमविदेशभारतीय राजदूत ने जापान के इशिकावा प्रांत में भूकंप के समय भारतीयों की मदद के लिए आभार व्यक्त किया

भारतीय राजदूत ने जापान के इशिकावा प्रांत में भूकंप के समय भारतीयों की मदद के लिए आभार व्यक्त किया

Text Size:

तोक्यो, एक मार्च (भाषा) जापान में भारत के राजदूत ने शुक्रवार को भूकंप प्रभावित इशिकावा प्रान्त के साथ भारत की एकजुटता की पुष्टि की और प्रांत में भारतीय समुदाय को सहायता प्रदान करने के लिए गवर्नर के प्रति आभार व्यक्त किया।

‘द जापान टाइम्स’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार एक जनवरी को जापान के सबसे उत्तरी प्रायद्वीप नोटो में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में 241 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से 15 की मौत अप्रत्यक्ष कारणों से हुई।

राजदूत सिबी जॉर्ज ने शुक्रवार को इशिकावा प्रान्त के गवर्नर से मुलाकात की, जहां नोटो प्रायद्वीप स्थित है, और भूकंप से हुई जानमाल की हानि पर संवेदना व्यक्त की।

जापान में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राजदूत सिबी जॉर्ज ने इशिकावा प्रान्त का दौरा किया और माननीय गवर्नर, श्री हिरोशी हासे से मुलाकात की। नोटो प्रायद्वीप में भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त की।’

भाषा

जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments