नई दिल्लीः अफगानिस्तान के कार्ते परवान में शनिवार को एक गुरुद्वारे में विस्फोट के बाद भारत सरकार ने फैसला लिया है कि वहां के 100 से ज्यादा सिख और हिंदुओं को ई-वीजा दिया जाएगा.
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पिछली रात को यह फैसला लिया गया. इस बीच इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविन्स (आईएसकेपी) ने रविवार को काबुल के कार्ते परवान गुरुद्वारा के इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
आईएसकेपी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बयान जारी किया है. उसके अनुसार, ‘अबू मोहम्मद अल ताजिकी’ ने इस घटना को अंजाम दिया जो कि 3 घंटे तक चला.
आगे इसमें कहा गया कि हमले में लगभग 50 हिंदू सिखों और तालिबान के सदस्यों को मारा गया और इस घटना को पैगंबर मोहम्मद के बारे में एक भारतीय राजनीतिक द्वारा गलत बयानी के कारण अंजाम दिया गया है.
हालांकि, हमले में सिर्फ दो लोग मारे गए हैं और सात लोग घायल हुए हैं. बीजेपी ने रविवार को अपने प्रवक्ता नूपर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था और अपने दिल्ली मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को उनके उत्तेजनापूर्ण रिमार्क के बाद निलंबित कर दिया था.
यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारे पर हमले में दो लोगों की मौत, सात घायल