scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशडब्ल्यूएचओ के अनुरोध पर भारत ने नॉर्थ कोरिया की तरफ मदद का हाथ बढाया, भेजेगा 10 लाख डॉलर कीमत की दवाएं

डब्ल्यूएचओ के अनुरोध पर भारत ने नॉर्थ कोरिया की तरफ मदद का हाथ बढाया, भेजेगा 10 लाख डॉलर कीमत की दवाएं

उत्तर कोरिया में मेडिकल उपकरणों/सामग्री की कमी है साथ ही वहां के हालात के प्रति संवेदनशील है. भारत ने टीबी की दवा के रूप में 10 लाख डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान करने का फैसला लिया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से प्राप्त अनुरोध के आधार पर उत्तर कोरिया को 10 लाख अमेरिकी डॉलर कीमत की मेडिकल सहायता भेजी है.

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी दी.

मंत्रालय ने कहा कि भारत, उत्तर कोरिया में मेडिकल उपकरणों/सामग्री की कमी और वहां के हालात के प्रति संवेदनशील है और उसने  टीबी की दवा के रूप में 10 लाख डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान करने का फैसला लिया.

मंत्रालय ने कहा कि यह सहायता उत्तर कोरिया में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चलाए जा रहे क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत होगा.

दवाओं की खेप उत्तर कोरिया में भारत के राजदूत अतुल मल्हारी ने डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में देश के अधिकारियों को सौंपी.

share & View comments