scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशUN में भारत ने कहा- म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए

UN में भारत ने कहा- म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए

भारत ने कहा कि म्यांमार में आपसी मतभेदों को शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके से हल किया जाना चाहिए.

Text Size:

संयुक्त राष्ट्रः भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कहा कि म्यांमार में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल करना सभी हितधारकों की प्राथमिकता होनी चाहिए और हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा किया जाना चाहिए. साथ में उसने दक्षिण पूर्व एशियाई देश के नेतृत्व से ‘शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके’ से अपने मतभेदों को हल करने के लिए मिलजुलकर काम करने का आह्वान किया.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने म्यांमार की स्थिति पर महासभा की अनौपचारिक बैठक में शुक्रवार को उक्त टिप्पणी की. म्यांमार में इस महीने के शुरू में सेना ने तख्तापलट कर दिया था.

उन्होंने कहा, ‘भारत, म्यांमार के साथ जमीन और समुद्री सीमा साझा करता है और उसका शांति और स्थिरता बनाए रखने में सीधा हित है. इसलिए म्यांमार के हालिया घटनाक्रम पर भारत करीब से निगाह रख रहा है. हम इस बात पर चिंतित हैं कि लोकतंत्र की दिशा में म्यांमार में पिछले दशकों में हासिल की गई बढ़त को कमतर नहीं किया जाना चाहिए.’

तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत का मानना है कि कानून का शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बरकरार रखा जाना चाहिए, हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया जाना चाहिए तथा शांति कायम रहनी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘हम म्यांमार के नेतृत्व से आह्वान करते हैं कि वे अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके से सुलझाने के लिए मिलकर काम करें.’

एक फरवरी को सेना ने म्यांमार की लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को बर्खास्त कर दिया था और सत्ता अपने हाथ में ले ली थी. इसी के साथ स्टेट काउंसलर आंग सांग सू ची, राष्ट्रपति यू विन मिन्त और अन्य शीर्ष राजनीतिक नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था.

तिरुमूर्ति ने कहा, ‘लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल करना म्यांमार में सभी हितधारकों की प्राथमिकता होनी चाहिए.’

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस महत्वपूर्ण मोड़ पर म्यांमार के लोगों को अपना रचनात्मक समर्थन देना चाहिए.

इस बीच संयुक्त राष्ट्र में म्यांमार के राजदूत ने देश की सेना की अवहेलना करते हुए शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा से सैन्य तख्तापलट को खत्म करने में मदद के लिए तत्काल अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई की गुहार लगाई.

के एम तुन बेदखल कर दी गई असैन्य सरकार के प्रति वफादार रहे. उन्होंने कहा कि वह एनएलडी नीत असैन्य सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

तुन ने तख्तापलट की निंदा की और सभी सदस्य राष्ट्रों और संयुक्त राष्ट्र से अपील की कि वे सैन्य तख्तापलट की निंदा करें और सैन्य शासन को किसी भी माध्यम से मान्यता न दें.

उन्होंने तीन उंगलियों से सलाम किया जो सैन्य शासन के खिलाफ म्यांमार में प्रदर्शनकारी कर रहे है और कहा, ‘हम उस सरकार के लिए लड़ाई जारी रखेंगे जो जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए हो.’

म्यांमार पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष दूत क्रिस्टीन एस बर्गनर ने महासभा से सामूहिक रूप से म्यांमार में लोकतंत्र के समर्थन में एक स्पष्ट संकेत भेजने का आग्रह किया.


यह भी पढ़ेंः US की म्यांमार पर कार्रवाई, 10 मौजूदा और पूर्व सैन्य अधिकारियों तथा 3 कंपनियों पर लगाई रोक


 

share & View comments