scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमविदेशभारत ने कहा है कि वह अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश के आरोपों को गंभीरता से ले रहा है: अमेरिका

भारत ने कहा है कि वह अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश के आरोपों को गंभीरता से ले रहा है: अमेरिका

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मेरे पास बैठक की विस्तृत जानकारी अभी नहीं हैं. बैठक भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पिछले कई महीनों से जारी हमारी बातचीत के संदर्भ में आयोजित की गई थी.’

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि भारत का कहना है कि वह एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश के आरोपों को गंभीरता से ले रहा है.

अमेरिका आए भारतीय अधिकारियों की एक टीम ने यहां विदेश मंत्रालय और विधि मंत्रालय के अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर मुलाकात की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मेरे पास बैठक की विस्तृत जानकारी अभी नहीं हैं. बैठक भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पिछले कई महीनों से जारी हमारी बातचीत के संदर्भ में आयोजित की गई थी.’’

मिलन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘उन्होंने हमें बताया है कि वे आरोपों को गंभीरता से ले रहे हैं और विधि मंत्रालय के अभियोग में शामिल गतिविधियां सरकारी नीति का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए भारतीय अधिकारियों के साथ इस सप्ताह जो बैठक हुई या जो आज होने वाली है, उसका उद्देश्य मामले में उनकी सक्रिय जांच पर चर्चा करना है, उन्हें मामले में हमारी सक्रिय जांच के बारे में अद्यतन जानकारी देना है तथा आने वाले दिनों एवं सप्ताहों में उठाए जा सकने वाले कदमों के बारे में पक्षकारों को जानकारी देना है.’’

यह टिप्पणी ऐसे समय में की गई जब एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की नाकाम साजिश में एक भारतीय सरकारी अधिकारी की संलिप्तता के अमेरिकी आरोपों की जांच के संदर्भ में गठित भारतीय जांच समिति मंगलवार को यहां पहुंची.

अमेरिकी संघीय अभियोजकों ने पिछले साल नवंबर में भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर न्यूयॉर्क में सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश में एक भारतीय सरकारी कर्मचारी के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया था. गुप्ता को पिछले साल जून में चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था और 14 जून को उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था.

भारत ने इन आरोपों को खारिज किया है लेकिन उसने मामले की जांच के लिए एक अंतरिम जांच टीम गठित की है.

मिलर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि भारत अमेरिका का मजबूत साझेदार बना रहेगा.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments