scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमविदेशभारत, मालदीव एक-दूसरे के कोविड-19 टीके प्रमाणपत्रों को मान्यता देने पर राजी

भारत, मालदीव एक-दूसरे के कोविड-19 टीके प्रमाणपत्रों को मान्यता देने पर राजी

Text Size:

माले, 26 मार्च (भाषा) भारत और मालदीव एक-दूसरे द्वारा जारी किए कोविड-19 रोधी टीकों के प्रमाणपत्र को परस्पर मान्यता देने पर शनिवार को राजी हो गए। इस कदम से दोनों देशों के बीच यात्रा आसान हो जाएगी और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

यहां वार्ता के बाद मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान सफलता की कहानी लिखने के लिए मालदीव को बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 प्रमाणपत्रों को आज परस्पर मान्यता देने से भारत और मालदीव के बीच यात्रा आसान हो जाएगी। भारत मालदीव के लिए पर्यटकों का शीर्ष स्रोत रहा है। आवश्यक सामान और माल की सुचारू आपूर्ति भी की गयी है।’’

जयशंकर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सालेह के मार्गदर्शन में इस साल हमारे संबंधों में तेज गति से प्रगति देखी गयी है।

भारत ने पिछले साल मालदीव को कोविशील्ड टीके की दो लाख से अधिक खुराक दी थीं।

भाषा गोला माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments