नोम पेन्ह, 26 जुलाई (भाषा) भारत ने कंबोडिया-थाईलैंड सीमा पर तीन दिन से जारी संघर्ष के बीच कंबोडिया में अपने नागरिकों को शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी।
खबरों के अनुसार, बृहस्पतिवार को शुरू हुए संघर्ष में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है। थाईलैंड में 19 और कंबोडिया में 13 लोगों की मौत हुई है।
यहां भारतीय दूतावास ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘कंबोडिया-थाईलैंड सीमा पर जारी संघर्ष को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।’’
दूतावास ने भारतीय नागरिकों से किसी भी आपात स्थिति में +855 92881676 नंबर या ईमेल के जरिये संपर्क साधने का भी आग्रह किया।
इससे पहले शुक्रवार को भारत ने थाईलैंड में अपने नागरिकों के लिए इसी तरह का परामर्श जारी करके उन्हें सावधानी बरतने और देश के सात प्रांतों की यात्रा करने से बचने की सलाह दी थी।
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.