scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशभारत को टोक्यो पैरालिंपक में आज मिले 3 पदक, मरियप्पन थंगावेलु को ऊंची कूद में रजत, शरद को मिला कांस्य

भारत को टोक्यो पैरालिंपक में आज मिले 3 पदक, मरियप्पन थंगावेलु को ऊंची कूद में रजत, शरद को मिला कांस्य

टी42 वर्ग में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जिनके पैर में समस्या है, पैर की लंबाई में अंतर है, मांसपेशियों की ताकत और पैर की मूवमेंट में समस्या है. इस वर्ग में खिलाड़ी खड़े होकर प्रतिस्पर्धा पेश करते हैं.

Text Size:

टोक्यो: गत चैंपियन मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार ने मंगलवार को यहां पुरुष ऊंची कूद टी42 स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते जिससे टोक्यो पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 10 तक पहुंच गई.

मरियप्पन ने 1.86 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक अपने नाम किया जबकि अमेरिका के सैम ग्रेव ने अपने तीसरे प्रयास में 1.88 मीटर की कूद के साथ सोने का तमगा जीता.

शरद ने 1.83 मीटर के प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सभी खिलाडियों को पदक जीतने के लिए बधाई दी है. पीएम ने शरद कुमार की जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘शरद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. उनकी जीवन यात्रा कई लोगों को प्रेरित करेगी. उन्हें बधाई.’

स्पर्धा में हिस्सा ले रहे तीसरे भारत और रियो 2016 पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता वरूण सिंह भाटी नौ प्रतिभागियों में सातवें स्थान पर रहे. वह 1.77 मीटर की कूद लगाने में नाकाम रहे.

टी42 वर्ग में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जिनके पैर में समस्या है, पैर की लंबाई में अंतर है, मांसपेशियों की ताकत और पैर की मूवमेंट में समस्या है. इस वर्ग में खिलाड़ी खड़े होकर प्रतिस्पर्धा पेश करते हैं.

इससे पहले मंगलवार को निशानेबाज सिंहराज अडाना ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएफ1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

भारत ने अब तक दो स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं.


यह भी पढ़ें: सिंहराज को कांस्य, भारत को पैरालंपिक निशानेबाजी में मिला दूसरा पदक


 

share & View comments