नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान यूक्रेन में जारी संकट के बीच दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर रूस गए हैं. इस यात्रा में वो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा करेंगे जिसमें ऊर्जा सहयोग प्रमुख है.
मास्को पहुंचकर खान ने कहा, ‘मेरा आने का ये बहुत अच्छा समय है और मैं काफी उत्साहित हूं.’
खान के साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद है और उम्मीद है कि रूसी कंपनियों के सहयोग से लंबे समय से विलंबित गैस पाइपलाइन के निर्माण पर जोर दिया जाएगा. रूसी सैनिकों के पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में प्रवेश करने और ‘विशेष सैन्य अभियान’ शुरू करने के बाद राष्ट्रपति पुतिन से मिलने वाले इमरान खान पहले विदेशी नेता हैं.
कीव में गुरुवार को कई विस्फोटों की आवाज सुनी गई. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की ने देश में मिसाइल हमलों की खबरों की पुष्टि की और मार्शल लॉ की घोषणा की.
अमेरिका ने इमरान खान की मास्को यात्रा की निंदा की है और कहा कि हर जिम्मेदार देश की जिम्मेदारी है कि वो यूक्रेन में रूस के कदमों का विरोध करे. अमेरिका के गृह विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बुधवार को कहा था कि उन्होंने यूक्रेन के हालात पर पाकिस्तान को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है.
यह भी पढ़ें: PFI को पता है कि सांप्रदायिक शेर की सवारी खतरनाक होती है- इनकी बुनियाद नफरत पर खड़ी है
इमरान खान की यात्रा पर पाकिस्तानी मीडिया की प्रतिक्रिया
रूस के डिप्टी विदेश मंत्री ने मास्को में इमरान खान का स्वागत किया. पाकिस्तान के पीएमओ ने इमरान खान की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं. मास्को में उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर और रेड कॉर्पेट रिसेप्शन दिया गया.
Prime Minister @ImranKhanPTI inspecting the guard of honour at Moscow Airport. https://t.co/zcDXEtwLVu pic.twitter.com/1XtHBZRkTS
— Prime Minister's Office, Pakistan (@PakPMO) February 23, 2022
दो दशकों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की ये पहली रूस की आधिकारिक यात्रा है. इससे पहले मार्च 1999 में नवाज शरीफ ने रूस की यात्रा की थी.
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस यात्रा को ऊर्जा की कमी वाले देश के लिए ऊर्जा, क्षेत्रीय संपर्क और अफगानिस्तान में अमेरिका-वापसी के बाद की भूमिका के लिए दुर्लभ अवसर बताया है.’
रिपोर्ट के अनुसार, ‘इसका पश्चिम के साथ पाकिस्तान के संबंधों पर प्रभाव पड़ेगा, एक सोच है कि यह यात्रा एक दोधारी तलवार है और सरकार को सावधानी से चलना चाहिए.’
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, ‘यह यात्रा बहुआयामी पाकिस्तान-रूस संबंधों को और गहरा करने और विविध क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ाने में योगदान देगी.’
यह भी पढ़ें: यूक्रेन जा रहा एअर इंडिया का विमान वापस बुलाया गया, कीव स्थित भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
‘पुतिन या विदेश मंत्री ने क्यों नहीं किया स्वागत’
पाकिस्तान के लोग पीएम इमरान खान की मास्को यात्रा का स्वागत कर रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व सैनिक मेजर आदिल रजा ने पीएम की यात्रा को ‘पश्चिमी देशों की हिपोक्रेसी’ के मुंह पर तमाचा है.
??Prime Minister's visit to #Russia at this critical juncture is a slap on the face of 'western hypocrisy' which #PMIK repeatedly keeps exposing in his talks around the world after saying #AbsolutelyNot to the USA.#PMIKInRussia #RussiaUkraineConflict https://t.co/CKKJo6EvCX
— Major Adil Raja (R) (@soldierspeaks) February 23, 2022
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पुतिन से ज्यादा रूस को जानते हैं.
Soon Putin will find out there's someone who knows Russia more than him.
— Naila Inayat (@nailainayat) February 23, 2022
Ya hota Hai leader jis ki Duniya izat karti hai.. great imran Khan ❤
— Adain Khakwani (@RajuKhakwani) February 23, 2022
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन या विदेश मंत्री ने इमरान खान की आगवानी क्यों नहीं की.
Deputy FM??
— Aadil Hussain (@Aadil_144) February 23, 2022
Show us the departure and farewell too. https://t.co/4TgvC7dzTt
— z. (@whatsis123) February 24, 2022
यह भी पढ़ें: सोवियत संघ के परमाणु हथियारों की जासूसी के लिए शीत युद्ध अभियान में CIA और PLA ने ऐसे मिलाए थे हाथ