scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशभ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री बने इगोर मातोविक, मध्यम-दक्षिणपंथी पार्टी को मिली भारी जीत

भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री बने इगोर मातोविक, मध्यम-दक्षिणपंथी पार्टी को मिली भारी जीत

निवर्तमान प्रधानमंत्री पीटर पेलेग्रिनी ने आंशिक आधिकारिक परिणामों में ओलानो को उनकी पार्टी एसएमईआर-एसडी पर जीत मिलती दिखने के बाद अपनी हार स्वीकार कर ली.

Text Size:

ब्रातिस्लावा: स्लोवाकिया में आम चुनाव के लिए शनिवार को हुई मतगणना में मध्यम-दक्षिणपंथी तथा भ्रष्टाचार विरोधी ओलानो विपक्षी पार्टी को जबर्दस्त जीत मिली है. यूरोक्षेत्र में भ्रष्टाचार की जांच कर रहे एक पत्रकार की 2018 में हुई हत्या को लेकर लोगों के बीच बहुत आक्रोश था और यही मुद्दा इन चुनावों में छाया रहा.

शासन में आते ही तत्काल भ्रष्टाचार विरोधी कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताने वाले ओलानो (ऑर्डिनरी पीपल एंड इंडिपेंडेंट पर्सनेलिटीज) नेता इगोर मातोविक ने जेन कुकियेक और उनकी मंगेतर की हत्या को लेकर मतदाताओं के आक्रोश को अपने हक में करने का काम किया. इन दो हत्याओं ने उच्च स्तर पर होने वाले भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया था.

एक्जिट पोल के नतीजों की घोषणा के बाद जीत का दावा करते हुए मातोविक ने पत्रकारों से कहा, ‘हम लोकतांत्रिक विपक्ष के अन्य नेताओं की मदद से स्लोवाकिया में अब तक की सबसे बेहतरीन सरकार बनाने की कोशिश करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘जेन कुकियेक और मार्टिना कुसनीरोवा की मौत ने स्लोवाकिया को झकझोरा.’

निवर्तमान प्रधानमंत्री पीटर पेलेग्रिनी ने आंशिक आधिकारिक परिणामों में ओलानो को उनकी पार्टी एसएमईआर-एसडी पर जीत मिलती दिखने के बाद अपनी हार स्वीकार कर ली.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पेलेग्रिनी ने मातोविक से कहा, ‘चुनाव के विजेता को बधाई, शुभकानाएं.’

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पेल्लेग्रिनी ने चुनाव में हार स्वीकार की

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पीटर पेल्लेग्रिनी ने शनिवार को हुए आम चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली.

आंशिक आधिकारिक आंकड़ों में विपक्षी ऑर्डिनेरी पार्टी (ओलानो) के डायरेक्शन-सोशल डेमोक्रेसी (स्मेर-एसडी) पार्टी से करीब पांच प्रतिशत अंक आगे होने के बाद ही पेल्लेग्रिनी ने हार स्वीकार कर ली.

उन्होंने ओलानो के नेता इगोर मुताविक से रविवार को कहा, ‘चुनावी जीत पर बधाई. आपका स्वास्थ्य अच्छा हो. शुभकामनाएं.’

पेल्लेग्रिनी ने कहा, ‘उनका प्रचार करने का तरीका अच्छा है लेकिन हम यह देखना चाहेंगे कि वह कार्यालय कैसे संभालेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘प्रचार सत्ता में आने में ही मदद करता है, लेकिन यह शासन चलाने के लिए काफी नहीं है.’

share & View comments