scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशसिडनी में कोरोना से हालात नहीं सुधरे तो मेलबर्न में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट

सिडनी में कोरोना से हालात नहीं सुधरे तो मेलबर्न में होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा कि बोर्ड रियायतों के लिये क्वींसलैंड सरकार के संपर्क में है.

Text Size:

मेलबर्न: क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरूवार को कहा कि सिडनी में कोरोनावायरस संक्रमण के ताजा मामले सामने आने के बावजूद तीसरा टेस्ट मूल कार्यक्रम के अनुसार कराये जाने के प्रयास जारी है लेकिन हालात नहीं सुधरने पर मेलबर्न को तीसरे टेस्ट की मेजबानी के लिये विकल्प के तौर पर रखा गया है.

सिडनी के उत्तरी तटों पर कोरोना संक्रमण के नये मामले मिलने के बाद सात जनवरी से वहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट को लेकर अनिश्चतता की स्थिति है. मेलबर्न में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट होना है और वह तीसरे टेस्ट की मेजबानी की दौड़ में भी है.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘हम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को तीसरे टेस्ट और गाबा को चौथे टेस्ट की मेजबानी का पूरा मौका देंगे. सिडनी में अगर हालात में सुधार नहीं होता है तो आपात योजना के तहत हम विक्टोरिया सरकार के साथ मिलकर तीसरा टेस्ट भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर करायेंगे और चौथा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जायेगा.’

इस पर अंतिम फैसला बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान लिया जायेगा.

वैसे सिडनी के उत्तरी तटों पर हालात बेहतर हुए हैं लेकिन ऐसी आशंका है कि क्वींसलैंड जरूरी रियायत नहीं देगा यानी खिलाड़ी और प्रसारण दल सिडनी से ब्रिसबेन यात्रा नहीं कर सकेंगे जहां चौथा टेस्ट होना है.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा कि बोर्ड रियायतों के लिये क्वींसलैंड सरकार के संपर्क में है.

इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने गुरूवार को कहा कि क्लब भारत और आस्ट्रेलिया के बीच लगातार दो टेस्ट की मेजबानी करने के लिये तैयार है लेकिन वह चाहेंगे कि पारंपरिक तौर पर सिडनी में नये साल में खेला जाने वाला टेस्ट उसी मैदान पर हो.

फॉक्स ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘मैं क्रिकेट आस्ट्रेलिया से लगातार संपर्क में हूं और चाहता हूं कि सिडनी टेस्ट सिडनी में ही हो. इसे कहीं और कराने में मजा नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘जरूरत पड़ने पर हम तीसरे टेस्ट की मेजबानी भी कर लेंगे. लेकिन पारंपरिक तौर पर नये साल का टेस्ट सिडनी में ही होता है और आस्ट्रेलियाई खेलों में उसका विशेष स्थान है. मैं चाहूंगा कि वह मैच सिडनी में ही हो.’

न्यू साउथवेल्स ने सिडनी टेस्ट बचाने की कवायद में कल कहा था कि वह ब्रिसबेन टेस्ट की मेजबानी को भी तैयार है.


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का आरोप- सरकार पूंजीपतियों का दे रही साथ, संसद सत्र बुला कृषि कानून लिया जाए वापस


 

share & View comments