पेशावर, दो नवंबर (भाषा) उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में रविवार को संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) के जरिए पुलिस के एक काफिले पर हमला किया गया, जिसमें एक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) खान जेब खान ने बताया कि काफिले पर यह हमला हांगू जिले में उस समय हुआ, जब पुलिसकर्मी एक शांति समिति की बैठक से लौट रहे थे।
इस हमले में थाना प्रभारी इमरानुद्दीन और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए। उन्हें तुरंत तहसील मुख्यालय अस्पताल दोआबा ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
डीपीओ खान ने बताया कि बैठक करबोघा शरीफ गांव में हुई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक (जांच) अब्दुल समद खान, पुलिस उपाधीक्षक मुजाहिद हुसैन सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए थे।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस और हमलावरों के बीच मुठभेड़ की भी सूचना है।
‘डॉन’ अखबार के अनुसार, घटना के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रांतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहेल अफरीदी ने घटना का संज्ञान लिया है और खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
भाषा खारी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
