यास आइलैंड (अबू धाबी), 30 सितंबर (भाषा) फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्म ‘जीरो’ के लिए अभिनेता सलमान खान से पटकथा लिखे जाते समय संपर्क किया था, लेकिन दोनों के अन्य फिल्मों में व्यस्त होने के कारण बातचीत आगे नहीं बढ़ी।
‘रांझणा’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर राय ने ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ पर काम शुरू कर दिया, जबकि सलमान दूसरी फिल्म में व्यस्त हो गए थे।
इसके बाद अभिनेता शाहरुख खान ने ‘जीरो’ फिल्म में एक चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सलमान से मिला था, मैं फिल्म की पटकथा पर काम कर रहा था। उस समय मैंने कहानी लिखना खत्म नहीं किया था। यह सब ‘रांझणा’ फिल्म के बाद हुआ। मैंने उनसे ऐसे ही मिलकर फिल्म ‘जीरो’ के बारे में बताया और उन्हें यह पंसद आई।’’
फिल्म निर्माता ने यहां आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार’ (आईआई एफए) 2024 से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘फिर मैंने ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ पर काम करना शुरू किया। ‘जीरो’ की कहानी भी बदल गई, लेकिन मैं उनके पास दोबारा नहीं जा सका। जिस दिन मुझे मौका मिलेगा, मैं उनके पास जाऊंगा। मैं वास्तव में सलमान के साथ काम करना चाहता हूं।’
निर्देशक ने सलमान को ‘एक बेहतरीन अभिनेता और संवेदनशील व्यक्ति’ बताया। उन्होंने कहा, ‘एक संवेदनशील व्यक्ति आसानी से विभिन्न भूमिकाएं कर सकता है। इसलिए, अब यह हम (फिल्म निर्माताओं) पर निर्भर करता है कि मैं उन्हें किस तरह की कहानी पेश करता हूँ।’
हालांकि सलमान खान फिल्म ‘जीरो’ के ‘इसकबाजी’ गाने में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ नृत्य किया था। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी हैं।
सलमान शाहरुख के साथ ‘करण अर्जुन’ और ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में काम कर चुके हैं।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.