scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमविदेशउम्मीद की जीत हुई : जोहरान ममदानी की जीत पर लंदन के मेयर सादिक खान

उम्मीद की जीत हुई : जोहरान ममदानी की जीत पर लंदन के मेयर सादिक खान

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, पांच नवंबर (भाषा) लंदन के मेयर सादिक खान ने बुधवार को न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी को बधाई दी और ऐतिहासिक चुनाव परिणाम को ‘‘भय पर आशा की जीत’’ बताया।

खान (55) ने सोशल मीडिया पर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के नव निर्वाचित मेयर को बधाई दी और इसकी तुलना लंदन के मेयर के रूप में अपने नेतृत्व से की।

पाकिस्तानी मूल के लेबर पार्टी के नेता खान ने खुद भी एक इतिहास रचा था, जब वह पिछले साल मई में लंदन में मेयर पद के लिए चुने जाने वाले पहले मुस्लिम व्यक्ति बने थे।

खान ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क वासियों के सामने एक स्पष्ट विकल्प था – आशा और भय के बीच चुनाव का और जैसा कि हमने लंदन में देखा – आशा की जीत हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जोहरान ममदानी को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई।’’

खान का बयान ऐसे समय में आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क की जनता को ममदानी को वोट नहीं देने की अपील की थी।

खान का भी ट्रंप के साथ वाकयुद्ध देखा गया है, जब उन्होंने खान को दुनिया में ‘‘सबसे खराब’’ मेयर करार दिया था।

भाषा

शफीक वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments