scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमविदेशहांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन के आरोप में 53 लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता गिरफ्तार

हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन के आरोप में 53 लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता गिरफ्तार

इतनी अधिक संख्या में पूर्व सांसदों और लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी बीजिंग द्वारा लागू किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के बाद हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के खिलाफ सबसे बड़ा कदम है.

Text Size:

हांगकांग: हांगकांग पुलिस ने पिछले साल विधायिका के लिए अनाधिकारिक प्राथमिक चुनाव में भाग लेकर नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन के आरोप में बुधवार को 53 पूर्व सांसदों एवं लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

सांसदों एवं लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की यूरोपीय संघ ने आलोचना की है.

इतनी अधिक संख्या में पूर्व सांसदों और लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी बीजिंग द्वारा लागू किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के बाद हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के खिलाफ सबसे बड़ा कदम है. चीन ने अर्द्धस्वायत्त क्षेत्र में असंतोष को दबाने के लिए पिछले साल जून में यह कानून पारित किया था.

हांगकांग के सुरक्षा मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस अभियान में उन सक्रिय तत्वों को निशाना बनाया गया, जिन पर हांगकांग सरकार की कार्यपालिका के कानूनी दायित्वों को गंभीर नुकसान पहुंचाने, इसमें हस्तक्षेप करने या उसे अपदस्थ करने के अपराध में शामिल होने का संदेह है.’

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर संदेह है कि उन्होंने विधायिका में बहुमत हासिल करने की अपनी योजना के माध्यम से सरकार को पंगु बनाने की कोशिश की, ताकि ऐसे हालात पैदा हो जाएं, जिनके कारण हांगकांग की शीर्ष नेता को इस्तीफा देना पड़े और सरकार का कामकाज बंद हो जाए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पूर्व सांसद लाम चेउक तिंग ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा किया और बताया कि पुलिस उनके घर में घुसी और उन्हें बताया कि उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का उल्लंघन करने का संदेह है.

देश की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने हांगकांग की विधायिका के लिए होने वाले चुनाव को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का हवाला देते हुए एक साल के लिए स्थगित कर दिया है.

स्थानीय अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ और समाचार वेबसाइट ‘नाउ न्यूज’ की खबरों के अनुसार गिरफ्तार लोगों में पूर्व सांसद एवं लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता शामिल हैं.

हांगकांग की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया कि उसके सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वु ची-वाई, पूर्व सांसद हेलेना वोंग, लाम च्यूक-तिंग और जेम्स टो शामिल हैं.

इस बीच, यूरोपीय संघ (ईयू) ने गिरफ्तार किए गए सांसदों एवं लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को तत्काल रिहा किए जाने की मांग की है.

ईयू प्रवक्ता पीटर स्टानो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये गिरफ्तारियां इस बात का संकेत हैं कि ‘हांगकांग में राजनीतिक बहुलवाद को अब सहन नहीं किया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि ‘‘असंतोष को दबाने और मानवाधिकार एवं राजनीतिक स्वतंत्रता का गला घोटने के लिए’’ सुरक्षा कानून का इस्तेमाल किया जा रहा है.

स्टानो ने चीन के खिलाफ प्रतिबंधों की संभावना से इनकार नहीं किया और कहा कि ईयू प्राधिकारी और सदस्य देश इस संबंध में उठाए जा सकने वाले कदमों पर विचार कर रहे हैं.

पिछले साल जुलाई में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं और सांसदों ने अनाधिकारिक प्राथमिक चुनाव का आयोजन किया था ताकि यह निर्णय किया जा सके कि स्थगित विधायिका के चुनाव में किस उम्मीदवार को उतारा जाए, जिससे आगामी चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने की उनकी संभावना प्रबल हो.

ये लोकतंत्र समर्थक मौजूदा सरकार को चीन समर्थक बताते हैं और उनका कहना है कि अधिक से अधिक सीटें जीतने से सरकार के खिलाफ वोट हासिल करने की उनकी संभावना बढ़ेगी.

share & View comments