scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमविदेशब्रिटेन के शाही परिवार पर संकट, हैरी और मेगन ने वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका से खुद को अलग किया

ब्रिटेन के शाही परिवार पर संकट, हैरी और मेगन ने वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका से खुद को अलग किया

हैरी और मेगन ने बयान जारी कर कहा, हम शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका से हट कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और इस दौरान महारानी को हमारा पूरा सहयोग मिलता रहेगा .

Text Size:

लंदन: प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन ने बुधवार को ब्रिटिश राजशाही को चौंकाते हुए खुद को राज परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका से अलग कर लिया. हैरी ने इस बारे में महारानी एलीजाबेथ द्वितीय से कोई कथित रूप से चर्चा नहीं की .

इस चौंकाने वाली घोषणा में दम्पति ने कहा कि वह अब अपना समय उत्तर अमेरिका में व्यतीत करेंगे और प्रेस के साथ लंबे समय से स्थापित संबंधों को भी वे समाप्त कर रहे हैं.

मीडिया की खबरों के अनुसार ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स ने अपनी दादी महारानी एलिजाबेथ और पिता प्रिंस चार्ल्स को बताए बिना यह बयान जारी किया .

बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘हम शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका से हट कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और इस दौरान महारानी को हमारा पूरा सहयोग मिलता रहेगा .’

उन्होंने कहा, ‘हमने अब ब्रिटेन और उत्तर अमेरिका में अपना समय बिताने की योजना बनाई है.’

बकिंघम पैलेस ने करीब एक घंटे 40 मिनट बाद दूसरे बयान में कहा कि हैरी और मेगन के साथ चर्चा प्रथम चरण में है.

उसने कहा, ‘हम अलग रुख अपनाने की उनकी इच्छा समझते हैं लेकिन यह पेचीदा मसला है जिसे सुलझाने में समय लगेगा.’

share & View comments