scorecardresearch
Monday, 3 June, 2024
होमविदेशहमास शनिवार को 13 और इजराइली बंधकों को रिहा कर सकता है

हमास शनिवार को 13 और इजराइली बंधकों को रिहा कर सकता है

Text Size:

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, 25 नवंबर (भाषा) हमास बच्चों समेत 13 इजराइली बंधकों के दूसरे समूह को शनिवार को रिहा कर सकता है।

हमास उग्रवादियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले में इन्हें बंधक बना लिया था।

इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की है कि उसे समझौते के तहत शनिवार को रिहा किए जाने वाले लोगों के नाम की सूची शुक्रवार रात प्राप्त हुई।

इजराइल और हमास के बीच समझौते के तहत चार दिवसीय युद्धविराम शुक्रवार सुबह प्रभावी हो गया और इसी के साथ इजराइल में कैद फलस्तीनियों और गाजा में उग्रवादियों द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की अदला-बदली शुरू हुई है।

शुक्रवार को इजराइल ने 39 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जबकि इसके कुछ घंटे पहले गाजा में हमास के उग्रवादियों ने 13 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया था।

इजराइल में लोगों ने अपने कुछ रिश्तेदारों की वापसी पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन जो लोग अभी भी कैद में हैं, उन्हें लेकर चिंताएं बरकरार हैं।

वर्ष 2007 से गाजा पट्टी पर शासन कर रहे हमास ने सात अक्टूबर को इजराइल पर आश्चर्यजनक हमला किया था, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए। हमास उग्रवादियों ने लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था।

इसके जवाब में इजराइल ने गाजा पर भीषण हमले किए, जिसमें 14,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

इजराइल ने 300 फलस्तीनी कैदियों की एक सूची जारी की है। समझौते के तहत तीन फलस्तीनी कैदियों के बदले में हमास एक बंधक को रिहा करेगा।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments