scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमविदेशफिलिस्तीन में हमास ने इजरायल की तरफ दागे रॉकेट, जवाबी कार्रवाई में 9 बच्चों समेत 22 की मौत

फिलिस्तीन में हमास ने इजरायल की तरफ दागे रॉकेट, जवाबी कार्रवाई में 9 बच्चों समेत 22 की मौत

गाजा पट्टी पर काबिज उग्रवादी समूह हमास ने रॉकेट हमले सोमवार शाम से शुरू किए थे. मंगलवार सुबह तक हमास और अन्य उग्रवादी इजराइल की ओर 200 से अधिक रॉकेट दाग चुके थे.

Text Size:

यरूशलमः फिलिस्तीन के उग्रवादियों ने गाजा से इजराइल की ओर अनेक रॉकेट दागे और इसके जवाब में इजराइल ने मंगलवार की सुबह हवाई हमले किए.

इजराइल के हमले में गाजा में नौ बच्चों समेत 22 लोग मारे गए. बीते 24 घंटों में यरूशलम और वेस्ट बैंक क्षेत्र में इजराइल के सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में 700 से अधिक फिलिस्तीनी घायल हो गए. इनमें से 500 को अस्पतालों में भर्ती करवाना पड़ा.

इजराइल की सेना ने कहा कि मंगलवार की सुबह हुए रॉकेट हमले में छह आम लोग घायल हुए. हिंसा का कारण है येरूशलम पर फिलिस्तीन और इजराइल दोनों द्वारा दावा जताना.

हाल के हफ्तों में फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइल पुलिस के बीच हुए संघर्षों के चलते येरूशलम में तनाव बहुत बढ़ गया है.

गाजा से इजराइल की ओर रात भर अनेक रॉकेट दागे जाने के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात की.

गाजा पट्टी पर काबिज उग्रवादी समूह हमास ने रॉकेट हमले सोमवार शाम से शुरू किए थे. मंगलवार सुबह तक हमास और अन्य उग्रवादी इजराइल की ओर 200 से अधिक रॉकेट दाग चुके थे.

दूसरी ओर, गाजा में इजराइल की ओर से दागे गए ड्रोन की चपेट में आने से मंगलवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई. इजराइल की ओर से दागी गई एक मिसाइल में एक महिला मारी गई.

इजराइल की सेना ने कहा कि रातभर में उसने गाजा की ओर कई हवाई हमले किए.

अमेरिका ने फिलिस्तीन द्वारा इजरायल पर रॉकेट अटैक की आलोचना की है. अमेरिका ने कहा कि यह इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार है.


यह भी पढ़ेंः आतंकवादियों के रॉकेट दागने पर इजराइल ने गाजा पट्टी के कई जगहों पर किए हवाई हमले


 

share & View comments