scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमविदेशहैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की घर में घुसकर हत्या, अंतरिम प्रधानमंत्री ने दी जानकारी

हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की घर में घुसकर हत्या, अंतरिम प्रधानमंत्री ने दी जानकारी

मंगलवार देर रात यह हत्या देश में गहराते राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिरता के संकट तथा गिरोह हिंसा बढ़ जाने के बीच हुई.

Text Size:

पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती): हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे के निजी आवास में कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने हमला कर उनकी हत्या कर दी. देश के अंतरिम प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने बताया कि मोइसे की पत्नी, प्रथम महिला मार्टिनी मोइसे अस्पताल में भर्ती हैं.

जोसेफ ने इस ‘घृणित, अमानवीय एवं नृशंस हरकत’ की निंदा की और कहा कि हैती की नेशनल पुलिस एवं अन्य अधिकारियों ने कैरेबियाई देश में स्थिति पर नियंत्रण बनाया हुआ है.

मंगलवार देर रात यह हत्या देश में गहराते राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिरता के संकट तथा गिरोह हिंसा बढ़ जाने के बीच हुई.


यह भी पढ़ें: कैसे लीडर बन गोपी, क्रांति का तराना गाते हुए संगदिल दिलीप कुमार नया दौर लिखते हुए अमर हो गए


 

share & View comments