scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमविदेशदक्षिण कोरिया में बाल झड़ने का उपचार बना नया चुनावी मुद्दा

दक्षिण कोरिया में बाल झड़ने का उपचार बना नया चुनावी मुद्दा

जे म्युंग ने बुधवार को कहा था कि उन्हें लगता है कि बाल फिर से उगाने का इलाज राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम द्वारा कवर किया जाना चाहिए.

Text Size:

सियोल: दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ली जे-म्युंग गंजे नहीं हैं लेकिन बालों का झड़ना रोकने के इलाज के लिए सरकारी मदद पर जोर देने की वजह से उन्हें कई गंजे मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है.

इस हफ्ते की शुरुआत में जे म्युंग ने अपने इस प्रस्ताव का खुलासा किया जिसके कारण दक्षिण कोरिया में मार्च में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले बालों का झड़ना रोकने का उपचार एक महत्वपूर्ण मुद्दे के रूप में उभरा है. पिछले चुनावों के दौरान उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम, अमेरिका के साथ संबंध, घोटाले और आर्थिक समस्याओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे थे.

गंजे लोगों ने जे म्युंग के प्रस्ताव का जोरदार समर्थन किया है. इस बात की भी कड़ी आलोचना हो रही है कि सिर्फ वोट हासिल करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार ने यह लोकलुभावन प्रस्ताव दिया है. सोशल मीडिया पर इस बारे में संदेशों की बाढ़ आ गई है. कुछ संदेशों में कहा गया है, ‘जे म्युंग, मैं आपसे प्यार करता हूं. आप माननीय हैं राष्ट्रपति महोदय. आपने कोरिया में पहली बार गंजे लोगों में उत्साह का संचार किया है.’

जे म्युंग ने बुधवार को कहा था कि उन्हें लगता है कि बाल फिर से उगाने का इलाज राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम द्वारा कवर किया जाना चाहिए. जे म्युंग ने फेसबुक पर लिखा, ‘बाल फिर से उगाने के उपचार के लिए मैं एक बढ़िया नीति बनाऊंगा.’

खबरों के मुताबिक दक्षिण कोरिया में प्रत्येक पांच लोगों में से एक व्यक्ति बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित है. बाल फिर से उगाने संबंधी उपचार को वर्तमान में सरकार द्वारा संचालित बीमा कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है. कुछ बीमारियों के कारण बाल झड़ने पर ही उपचार के लिए मदद दी जाती है.


यह भी पढ़ें: चीन ने अमेरिकी रिपोर्ट का किया खंडन, कहा- नहीं कर रहा अपने परमाणु हथियारों का विस्तार


share & View comments