(तस्वीर सहित)
यरुशलम, 23 नवंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को इजराइल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश संबंधों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि चर्चा में व्यापार और निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नवाचार और गहन आर्थिक भागीदारी सहित द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के पूर्ण आयाम को शामिल किया गया।
गोयल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “व्यापार मंच और सीईओ मंच के सकारात्मक परिणाम साझा किए, साथ ही मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ताओं की दिशा में उठाए गए पहले बड़े कदम का भी उल्लेख किया। इसके अलावा, भारत की मजबूत विकास गाथा और इजराइली साझेदारों के लिए उपलब्ध व्यापक कारोबारी अवसरों को रेखांकित किया।”
गोयल ने अपने तीन दिवसीय दौरे के समापन पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी मुलाकात की।
उन्होंने कहा, “मैंने मंत्री नीर बरकत के साथ हुई अपनी चर्चाओं और व्यापार मंच व सीईओ मंच के सफल आयोजन के बारे में उन्हें अवगत कराया, जिसमें मेरे साथ आए 60 से अधिक सदस्यीय भारतीय व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया।”
भाषा प्रशांत खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
