(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 22 अक्टूबर (भाषा) नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने बुधवार को कहा कि अंतरिम सरकार पांच मार्च को होने वाले आम चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने भक्तपुर के मध्यपुर थिमी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हम संविधान के अनुरूप ‘जेन-जेड’ की जायज आवाज को उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार ऐसा माहौल बनाएगी, जहां नेपाल के लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें, लोकतंत्र को मजबूत कर सकें, समृद्धि को बढ़ावा दे सकें और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा कर सकें।”
‘जेन-जेड’, उस पीढ़ी को कहा जाता है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है।
अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की यह टिप्पणी पिछले महीने कार्यवाहक सरकार के गठन के बाद पहली बार प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात और आम चुनावों की तैयारियों व सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा के एक दिन बाद आई है।
बलुवतार स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई इस बैठक में भंग प्रतिनिधि सभा के कई राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।
सुशीला कार्की (73) पिछले महीने नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी थीं।
भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध को लेकर युवाओं के नेतृत्व वाले ‘जेन जेड’ आंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को पद से हटा दिया गया था।
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जगदीश खरेल ने बताया कि मंगलवार को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ हुई बातचीत ने आगामी आम चुनावों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है।
राजनेताओं ने पांच घंटे चली बैठक के दौरान सरकार से चुनाव के लिए अनुकूल माहौल बनाने का आग्रह किया।
सुशीला कार्की ने निर्धारित समय पर चुनाव कराने के सरकार के रुख को दोहराया।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
