scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमविदेशसतत विकास लक्ष्य हासिल करने में बाधा डाल रहे हैं वैश्विक संघर्ष: संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी

सतत विकास लक्ष्य हासिल करने में बाधा डाल रहे हैं वैश्विक संघर्ष: संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी

Text Size:

बीजिंग, 30 अक्टूबर (भाषा) संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि जारी वैश्विक संघर्ष सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के लिए 2030 एजेंडा हासिल करने में बाधा डाल रहे हैं।

चीन के लिए नियुक्त संयुक्त राष्ट्र समन्वयक ने मंगलवार को 79वें संयुक्त राष्ट्र दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर करीब 80 संघर्ष हो रहे हैं जिनका न केवल विस्तार हो रहा है बल्कि वे एसडीजी लक्ष्यों को हासिल करने में भी बाधा डाल रहे हैं।

चटर्जी ने कहा, ‘‘दुनियाभर में जारी लगभग 80 संघर्षों का विस्तार हो रहा है और असमानता बढ़ने के साथ गरीबी एवं भुखमरी बढ़ रही है।’’

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र चटर्जी ने श्रीलंका में भारतीय शांति सेना में सेवा दी थी और वह भारत के पूर्वोत्तर में उग्रवाद रोधी अभियानों में शामिल रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘चुनौतीपूर्ण वैश्विक स्थिति सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा और सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में बाधक बन रही है।’’

भाषा सुभाष देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments