काठमांडू, 26 नवंबर (भाषा) पश्चिमी नेपाल में अपदस्थ प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ‘जेन जेड’ युवाओं की बुधवार को सीपीएन-यूएमएल कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जेन जेड युवा महेश बसनेत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जो सीपीएन-यूएमएल की युवा शाखा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कैलाली जिले के धनगढ़ी गए थे।
पुलिस ने बताया कि युवाओं और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के कार्यकर्ताओं के बीच हुए टकराव में जेन जेड के कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हस्तक्षेप किया।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
