रावलपिंडी, 27 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान की सेना के जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने रविवार को यहां ज्वाइंट स्टाफ मुख्यालय में एक समारोह में चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) के रूप में कामकाज संभाला।
सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के अनुसार जनरल मिर्जा के समारोह स्थल पहुंचने पर जवानों ने उन्हें सलामी दी। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर और मार्च-पास्ट का निरीक्षण भी किया।
जनरल (सेवानिवृत्त) नदीम रजा ने एक दिन पहले ही इस पद से अवकाश प्राप्त किया था।
सीजेसीएससी यूं तो सशस्त्र बलों के वरीयता क्रम में सर्वोच्च पद है लेकिन सैनिकों की तैनाती, नियुक्ति और स्थानांतरण जैसे अहम मुद्दों पर निर्णय सेना प्रमुख करता है जिस कारण से यह पद सेना में सबसे शक्तिशाली हो जाता है।
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने बृहस्पतिवार को लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर को तत्काल प्रभाव से जनरल के रूप में प्रोन्नत कर सेना प्रमुख नियुक्त किया था।
भाषा वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.