scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमविदेशअमेरिका में एरिजोना की पहाड़ियों में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत

अमेरिका में एरिजोना की पहाड़ियों में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत

Text Size:

सुपीरियर (अमेरिका), तीन जनवरी (भाषा) अमेरिका में एरिजोना के पहाड़ी इलाके में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पिनाल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि यह दुर्घटना फीनिक्स से लगभग 103 किलोमीटर पूर्व में स्थित टेलीग्राफ कैन्यन के पास शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई।

शेरिफ कार्यालय के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 59 वर्षीय पायलट, 21 वर्षीय दो महिलाएं और 22 वर्षीय एक अन्य महिला शामिल हैं।

‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफएए) और ‘नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड’ (एनटीएसबी) दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।

एपी सिम्मी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments