scorecardresearch
Wednesday, 8 October, 2025
होमविदेशअमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री कोलिन पावेल का कोविड संबंधी जटिलताओं के कारण निधन

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री कोलिन पावेल का कोविड संबंधी जटिलताओं के कारण निधन

सोशल मीडिया पर एक घोषणा में, परिवार ने कहा कि पावेल का पूर्ण टीकाकरण हो चुका था.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री व ‘ज्वाइंट चीफ्स’ के पूर्व अध्यक्ष कोलिन पावेल की कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण मृत्यु हो गई. उनके परिवार की तरफ से सोमवार को यह जानकारी दी गई.

सोशल मीडिया पर एक घोषणा में, परिवार ने कहा कि पावेल का पूर्ण टीकाकरण हो चुका था.

परिवार ने कहा, ‘हमने एक शानदार और प्यार करने वाले पति, पिता, दादा और एक महान अमेरिकी को खो दिया है.’


यह भी पढ़ें: BJP का बहिष्कार कीजिए वरना परिणाम भुगतिए- चुनावों से पहले उत्तराखंड के सिख किसान नेताओं ने अपने समाज को चेताया


 

share & View comments