scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमविदेश‘ईस्टर संडे हमला’ मामले में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति सिरीसेना संदिग्ध के रूप में नामजद

‘ईस्टर संडे हमला’ मामले में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति सिरीसेना संदिग्ध के रूप में नामजद

Text Size:

कोलंबो, 16 सितंबर (भाषा) श्रीलंका की एक अदालत ने देश के पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना को 2019 में ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों के मामले में शुक्रवार को संदिग्ध के रूप में नामजद किया है। इन हमलों में 11 भारतीयों सहित कुल 270 लोग मारे गए थे।

कोलंबो फोर्ट की मजिस्ट्रेट अदालत ने अपने फैसले में सिरीसेना पर हमलों/बम विस्फोट संबंधी खुफिया रिपोर्ट को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।

सिरीसेना (71) को अब 14 अक्टूबर को अदालत में पेश होना है।

इससे पहले एक जांच पैनल ने भी पूर्व राष्ट्रपति को हमलों के लिए जिम्मेदार बताया था। इस जांच पैनल का गठन कैथोलिक चर्च और मृतकों/पीड़ितों के रिश्तेदारों के दबाव में किया गया था।

हालांकि सिरीसेना ने आरोपों को खारिज किया है।

आईएसआईएस से जुड़े स्थानीय इस्लामिस्ट आतंकवादी समूह नेशनल तवाहीद जमात (एनटीजेड) के नौ आत्मघाती हमलावरों ने 21अप्र्रैल, 2019 को तीन चर्चों और प्रमुख होटलों में सिलसिलेवार बम विस्फोट किया जिसमें 270 लोग मारे गए थे।भाषा अर्पणा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments