scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमविदेशपाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया

फवाद इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से जुड़े थे. हिबा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘फवाद को गिरफ्तार कर लिया गया और अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.’’

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व संघीय मंत्री फवाद चौधरी को शनिवार को यहां उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया और ‘‘अज्ञात स्थान’’ पर ले जाया गया. मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली.

‘डॉन’ अख़बार ने फवाद चौधरी की पत्नी हिबा फवाद चौधरी के हवाले से बताया, ‘‘वर्तमान में इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी के सदस्य चौधरी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.’’

फवाद इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से जुड़े थे. हिबा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘फवाद को गिरफ्तार कर लिया गया और अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.’’

‘जियो न्यूज़’ ने हिबा के हवाले से कहा कि उनके पति को पुलिस और सादे कपड़ों में आए लोगों ने गिरफ्तार किया और ‘‘हमें यह नहीं बताया गया है कि फवाद को क्यों गिरफ्तार किया गया.’’

इससे पहले जनवरी में फवाद को ज़मान पार्क में ख़ान के आवास के बाहर एक मीडिया वार्ता में पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के सदस्यों को सार्वजनिक रूप से ‘‘धमकी’’ देने के बाद गिरफ्तार किया गया था. बाद में जून में चौधरी ने ईसीपी और मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सिकंदर सुल्तान राजा को निशाना बनाने के लिए कथित तौर पर ‘‘असंयमित’’ भाषा का इस्तेमाल करने के संबंध में निर्वाचन आयोग से माफी मांगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

‘जियो न्यूज़’ ने कहा, “यह स्पष्ट नहीं है कि फवाद को आज क्यों गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उन पर नौ मई की हिंसा से पहले और बाद में कई मामले दर्ज किए गए थे.’’

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के कारण नौ मई को जबरदस्त हिंसा हुई थी. चौधरी इस साल जून में इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी में शामिल हुए, जिसका नेतृत्व खान के करीबी राजनीतिक सहयोगी जहांगीर तरीन कर रहे हैं.

‘डॉन’ ने फवाद के भाई फैसल चौधरी के बयान का हवाला दिया, जिन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व संघीय मंत्री को ‘‘सादे कपड़े पहने कुछ लोगों के साथ कुछ वर्दीधारी अधिकारियों ने अपहरण कर लिया, जब वह अपने इस्लामाबाद आवास पर नाश्ता कर रहे थे.’’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में ‘चुनावी रैलियों का इंतज़ार शादियों के जैसा’, लेकिन CM खट्टर क्यों हैं इस धारा के विपरीत


 

share & View comments