scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमविदेशबिजली आपूर्ति ठप होने से पाकिस्तान के कई शहर अंधेरे में डूबे रहे

बिजली आपूर्ति ठप होने से पाकिस्तान के कई शहर अंधेरे में डूबे रहे

इस्लामाबाद के उपायुक्त हमजा शफकत ने ट्वीट किया कि ‘नेशनल ट्रांस्मिशन डिस्पैच कंपनी’ की लाइनें खराब होने के कारण इसमें यह दिक्कत आई है. उन्होंने कहा, ‘सब कुछ सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा.’

Text Size:

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बिजली वितरण प्रणाली में खामी के कारण देश के अनेक शहरों और कस्बों में शनिवार रात को बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी जिससे घना अंधेरा छाया रहा. मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई.

खबरों के अनुसार कई शहरों में आधीरात के बाद लगभग एक ही वक्त में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. कराची, रावपिंडी, लाहौर, इस्लामाद, मुल्तान के अलावा कई शहरों के लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.

इस्लामाबाद के उपायुक्त हमजा शफकत ने ट्वीट किया कि ‘नेशनल ट्रांस्मिशन डिस्पैच कंपनी’ की लाइनें खराब होने के कारण इसमें यह दिक्कत आई है. उन्होंने कहा, ‘सब कुछ सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा.’

बिजली मंत्री उमर अयूब खान ने कहा कि बिजली वितरण प्रणाली में आवृत्ति अचानक 50 से गिरकर शून्य हो गई, जिसके कारण ब्लैकआउट हुआ .

उन्होंने कहा, ‘हम आवृत्ति में गिरावट के कारणों का पता लगा रहे हैं.’

ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार सिंध प्रांत में गुड्डू बिजली संयंत्र में रात 11.41 बजे कोई खराबी आई.

मंत्री ने लोगों से संयम बरतने को कहा और बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम किया जा रहा है.

share & View comments