(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 12 मई (भाषा) पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सोमवार को पहले दौर की बातचीत हुई।
पाकिस्तान के रक्षा सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने हॉटलाइन पर एक-दूसरे से बात की।
बातचीत का कोई ब्योरा साझा नहीं किया गया है।
उम्मीद थी कि दोनों देशों के डीजीएमओ सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए बनी सहमति के उल्लंघन के आरोपों के बारे में एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करेंगे।
शनिवार को तत्काल प्रभाव से भूमि, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने की सहमति की घोषणा के बाद दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच पहली बार संपर्क हुआ।
दोनों पक्षों द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि डीजीएमओ 12 मई को बातचीत करेंगे।
पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पिछले सप्ताह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.