इरोड (तमिलनाडु), 20 फरवरी (भाषा) द्रमुक नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सोमवार को विपक्षी दल अन्नाद्रमुक पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि वह मतदाताओं के बीच अपनी लोकप्रियता खो रही है।
आगामी इरोड (पूर्वी) उपचुनाव से पहले उन्होंने द्रमुक समर्थित धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार ईवीकेएस एलनगोवन के पक्ष में प्रचार किया।
युवा कल्याण एवं खेल विभागों के मंत्री उदयनिधि ने गणपति नगर में प्रचार के दौरान कहा, ‘‘अनद्रमुक मतदाताओं के बीच अपनी लोकप्रियता खो रहा है। अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं, वे (जनता) उन्हें भगा दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने (अन्नाद्रमुक उम्मीदवार) ने क्षेत्र से विधायक रहते हुए विधानसभा क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया।’’
उपचुनाव के लिए अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार के. एस. तेन्नारासु इरोड से पहले भी विधायक रह चुके हें।
भाषा अर्पणा माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.