scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमविदेशदेश के दुश्मन धार्मिक कमजोरियों का इस्तेमाल करके समस्या उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे: जनरल मुनीर

देश के दुश्मन धार्मिक कमजोरियों का इस्तेमाल करके समस्या उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे: जनरल मुनीर

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 25 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने सोमवार को आगाह किया कि देश के दुश्मन धार्मिक, नस्लीय और राजनीतिक कमजोरी का इस्तेमाल करके दरार डालने का प्रयास कर रहे हैं। रावलपिंडी स्थित एक चर्च में आयोजित क्रिसमस उत्सव में शामिल होने के दौरान उन्होंने यह बात कही।

इस अवसर पर जनरल मुनीर ने जटिल चुनौतियों और मुद्दों से निपटने के लिए बयानबाजी और दुष्प्रचार के बजाय राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में सही दृष्टिकोण, सच्चाई और ज्ञान-आधारित राय रखने के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के दुश्मन धार्मिक, नस्लीय और राजनीतिक कमजोरियों का इस्तेमाल करके दरार डालने पर तुले हुए हैं। हमें एक दृढ़ और मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरने के लिए एकजुट होकर साथ खड़ा होना होगा।’’

अगस्त में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कट्टरपंथियों ने ईशनिंदा के आरोप में कई चर्चों में तोड़फोड़ की थी। जनरल मुनीर ने धार्मिक समुदाय के प्रति आदर व्यक्त किया और देश के संस्थापक एम ए जिन्ना के एकजुट और प्रगतिशील पाकिस्तान के सच्चे दृष्टिकोण का पालन करने के लिए समाज में अधिक अंतर-धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस्लाम हमें शांति और बंधुत्व का पाठ पढ़ाता है और अंतर-धार्मिक सद्भाव को प्रोत्साहित करता है जो समय की जरूरत है।’’

जनरल मुनीर ने जिन्ना को उनकी 147वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए 11 अगस्त 1947 को संविधान सभा में उनके ऐतिहासिक भाषण को उद्धृत किया।

मुनीर ने जिन्ना के भाषण का हवाला देते हुए कहा, ‘‘आप स्वतंत्र हैं। आप अपने मंदिरों में जाने के लिए स्वतंत्र हैं। आप इस पाकिस्तान देश में अपनी मस्जिदों या किसी अन्य प्रार्थना स्थल पर जाने के लिए स्वतंत्र हैं।’’

भाषा

संतोष वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments