scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशमहेंद्र सिंह धोनी के विनिंग शॉट के दीवाने हैं कोच फ्लेमिंग, बोले- 'भावुक कर देने वाला क्षण था'

महेंद्र सिंह धोनी के विनिंग शॉट के दीवाने हैं कोच फ्लेमिंग, बोले- ‘भावुक कर देने वाला क्षण था’

फ्लेमिंग ने उथप्पा की पारी के बारे में कहा, ‘हमें अपने प्रत्येक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर गर्व है. इसलिए यह विशेष पारी थी. पहली गेंद से ही उसने अपने इरादे जतला दिये थे.’

Text Size:

दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महान विकेटकीपर बल्लेबाज को मैच का सफल अंत करते हुए देखना भावुक कर देने वाला क्षण था.

धोनी ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर के अंतिम क्षणों में मैच का सफल अंत करने की अपनी काबिलियत का फिर से बेजोड़ नमूना पेश करके चेन्नई को चार विकेट से जीत दिलाकर नौवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचाया.

चेन्नई को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी और धोनी ने टॉम कुरेन पर तीन चौके जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी. इससे पहले उन्होंने अवेश खान पर मिडविकेट क्षेत्र में छक्का लगाया था.

फ्लेमिंग ने मैच के बार वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह शानदार पारी थी. यह हमारे लिये भावनात्मक रूप से बहुत अच्छा था. जब भी वह (धोनी) क्रीज पर उतरते हैं तो हम उनके लिये प्रार्थना करते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि उन पर दबाव है, उनसे उम्मीदें की गयी हैं और फिर से उन्होंने हमारे लिये मैच विजेता की भूमिका निभायी. इसलिए यह ड्रेसिंग रूम में भावुक करने वाला पल था. ’

फ्लेमिंग से पूछा गया कि उनकी धोनी से क्या बात होती है, उन्होंने कहा, ‘ढेर सारी बातें होती है. हमने इन 20 ओवरों में सबसे अधिक बातें की हैं. तकनीकी को लेकर चर्चा होती है, रणनीति को लेकर बात होती है कि कैसे उस पर अमल करना है और कौन अधिक प्रभाव डाल सकता है.’

धोनी की पारी से पहले रुतुराज गायकवाड़ ने 70 और रोबिन उथप्पा ने 63 रन की पारियां खेलकर चेन्नई की जीत की नींव रखी.

फ्लेमिंग ने उथप्पा की पारी के बारे में कहा, ‘हमें अपने प्रत्येक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर गर्व है. इसलिए यह विशेष पारी थी. पहली गेंद से ही उसने अपने इरादे जतला दिये थे.’


यह भी पढ़े: NCC की समीक्षा के लिए रक्षा मंत्रालय की 15 सदस्यीय समिति में धोनी और आनंद महिंद्र भी शामिल


 

share & View comments