scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमविदेशइमैनुएल मैक्रों दूसरी बार बने फ्रांस के राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित दुनिया के नेताओं ने दी बधाई

इमैनुएल मैक्रों दूसरी बार बने फ्रांस के राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित दुनिया के नेताओं ने दी बधाई

इमैनुएल मैक्रों दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए हैं. पीएम मोदी सहित दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.

Text Size:

पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को 58.8 फीसदी वोटों से दोबारा फ्रांस का राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर पीएम मोदी सहित दुनिया भर के नेताओं ने बधाई दी है. इस चुनाव में उनका मुकाबला धुर दक्षिणपंथी नेता ली पेन से था. अपना मित्र बताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों’ को दोबारा फ्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई. आशा है हम साथ मिलकर काम करेंगे ताकि भारत-फ्रांस के बीच की पार्टनरशिप को बेहतर बनाया जा सके.

यूरोपियन काउंसिल प्रेसिडेंट चार्ल्स माइकल ने कहा अब हम फ्रांस के ऊपर पांच और साल तक विश्वास कर सकते हैं.

जर्मन चांसलर ओलाफ शुल्ज ने मैक्रॉन के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि हम लोग अपने सहयोग को जारी रखेंगे.’

वहीं यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उन्हें अपना करीबी और काफी महत्त्वपूर्ण सहयोगी बताया. हम दोनों देशों और दुनिया के लिए जरूरी मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने के लिए उम्मीद करते हैं’

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रेड्यू ने कहा, ‘कनाडा-फ्रांस के लोगों के लिए महत्त्वपूर्ण अपने काम को आगे बढ़ाने पर जोर देने वाले मुद्दों पर काम करेंगे.’

रूसी हमले के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडीमीर जेलिंस्की को उनके चुनाव जीतने पर मैक्रों को बधाई दी है. चुनाव जीतने के बाद मैक्रों ने अपने समर्थकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी मैरीन ली पेन के समर्थकों सहित वे फ्रांस की सारी जनता के राष्ट्रपति होंगे.


यह भी पढ़ेंः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ऑस्ट्रेलिया के PM स्कॉट मॉरिसन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया


 

share & View comments