scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमविदेशपर्यटक वीजा का दुरुपयोग करने के आरोप में श्रीलंका में आठ भारतीयों को हिरासत में लिया गया

पर्यटक वीजा का दुरुपयोग करने के आरोप में श्रीलंका में आठ भारतीयों को हिरासत में लिया गया

Text Size:

कोलंबो, 28 मई (भाषा) श्रीलंका के आव्रजन अधिकारियों ने द्वीप राष्ट्र में सूचना प्रौद्योगिकी व्यवसाय संचालित कर पर्यटक वीजा का दुरुपयोग करने के आरोप में एक महिला सहित आठ भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

इन व्यक्तियों को हाल ही में आव्रजन एवं उत्प्रवासन विभाग के अधिकारियों द्वारा यहां सिनामन गार्डन के पॉश आवासीय क्षेत्र में एक घर पर छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था जहां वे सूचना प्रौद्योगिकी व्यवसाय संचालित करते पाए गए थे।

अधिकारियों के अनुसार, हिरासत में लिए गए सभी व्यक्तियों के पास पर्यटक वीजा था। एक व्यक्ति अपने वीजा अवधि से अधिक समय तक रुका हुआ था। पर्यटक वीजा के तहत रोजगार सख्त वर्जित है।

उन्होंने कहा कि आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद हिरासत में लिए गए एक महिला समेत आठ लोगों को स्वदेश भेज दिया जाएगा।

भाषा

नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments