scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशडोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी जज से अपना ट्विटर अकाउंट बहाल कराने का किया अनुरोध

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी जज से अपना ट्विटर अकाउंट बहाल कराने का किया अनुरोध

जनवरी में यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में हिंसा के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया था. इसके बाद फेसबुक, गूगल के यूट्यूब ने भी ऐसा ही किया था.

Text Size:

न्यूयॉर्क: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में संघीय न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि वह ट्विटर को उनका अकाउंट बहाल करने का निर्देश दें.

ट्रंप के वकील ने शुक्रवार को मियामी में अमेरिकी जिला अदालत में याचिका दाखिल की जिसमें ट्विटर और उसके सीईओ जैक डोर्सी के खिलाफ प्राथमिक आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने दलील दी कि ट्विटर नियमों का उल्लंघन कर ट्रंप पर प्रतिबंध लगा रहा है. हालांकि इस संबंध में ट्विटर ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

जनवरी में यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में हिंसा के बाद ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया था. इसके बाद फेसबुक, गूगल के यूट्यूब ने भी ऐसा ही किया था.


यह भी पढ़ें: गोरखपुर के होटल के रूम नं. 512 में क्या हुआ था, जहां पुलिस ने UP के कारोबारी की ‘हत्या’ कर दी थी


 

share & View comments