scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशडोनाल्ड ट्रंप ने कहा- उन्हें क्यों चुना जाए फिर से राष्ट्रपति, अमेरिका में कोविड-19 से 70,000 हो सकती है मरने वालों की संख्या

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- उन्हें क्यों चुना जाए फिर से राष्ट्रपति, अमेरिका में कोविड-19 से 70,000 हो सकती है मरने वालों की संख्या

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुमान जताया है कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अमेरिका में मृतक संख्या 70,000 तक जा सकती है.

Text Size:

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनुमान जताया है कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण अमेरिका में मृतक संख्या 70,000 तक जा सकती है लेकिन यह भी कहा कि शुरू में व्यक्त किए गए अनुमानों में यह संख्या बहुत ज्यादा थी. इसी के साथ उन्होंने यह बताने की भी कोशिश की कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं को उन्हें ही फिर से क्यों चुनना चाहिए.

ट्रंप इसी महीने कई बार अनुमान जता चुके हैं कि कोविड-19 से अमेरिका में करीब 60,000 लोगों की मौत हो सकती है.

ट्रंप से सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस वार्ता के दौरान पूछा गया था कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति वियतनाम युद्ध की तुलना में छह हफ्तों में ज्यादा अमेरिकियों की मौत होने के बाद फिर से चुने जाने के हकदार हैं. वियतनाम युद्ध में करीब 58,000 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे.

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 मृतकों की संख्या 55,000 के पार जा चुकी है. ट्रंप ने कहा कि देश ने बहुत से लोग गंवा दिए.


यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कोरोना के संबंध में चीन के खिलाफ बेहद गंभीरता से करेंगे जांच, मांग सकते हैं मुआवजा


उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर आप शुरुआती अनुमान को देखें जो 22 लाख थी तो हम संभवत: इसे बहुत कम कर 60,000 से 70,000 पर ला पाए हैं. एक व्यक्ति के लिए इतना कर पाना बहुत है. और मेरे विचार में मैंने सच में बहुत अच्छे फैसले लिए हैं. सीमा बंद करना या चीन से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाना बड़ा फैसला था.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ट्रंप ने कहा, ‘मेरे हिसाब से मैंने बहुत अच्छा काम किया है. मैं कहूंगा, एक व्यक्ति के लिए यह बहुत है.’

उनके इस तर्क का आधार वह अनुमान है जिसमें कहा गया था कि अगर सामाजिक दूरी के माध्यम से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का प्रयास तेज नहीं किया गया तो अमेरिका में 15 से 22 लाख लोगों की मौत हो सकती है.

share & View comments