scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमविदेशडोनाल्ड ट्रंप ने जानबूझकर कोरोना संक्रमण के खतरे को महत्व नहीं दिया, एक किताब का दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने जानबूझकर कोरोना संक्रमण के खतरे को महत्व नहीं दिया, एक किताब का दावा

खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब ‘रेज’ 15 सितंबर से दुकानों पर उपलब्ध होगी. वुडवर्ड ने इस किताब के कुछ अंश और ट्रम्प के साक्षात्कार के कुछ हिस्से बुधवार को जारी किए.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के एक जाने माने पत्रकार की नई किताब में दावा किया गया है कि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने घातक कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को सार्वजनिक तौर पर इसलिए तवज्जो नहीं दी क्योंकि वह लोगों में घबराहट पैदा नहीं करना चाहते थे.

खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब ‘रेज’ 15 सितंबर से दुकानों पर उपलब्ध होगी. वुडवर्ड ने इस किताब के कुछ अंश और ट्रम्प के साक्षात्कार के कुछ हिस्से बुधवार को जारी किए.

पत्रकार ने ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को एक रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई है जिसके अनुसार ट्रम्प ने मार्च में बुडवर्ड से कहा था, ‘मैं हमेशा इसे कम महत्व देना चाहता था. मैं अब भी इसे तवज्जो नहीं देना चाहता क्योंकि मैं लोगों में घबराहट पैदा नहीं करना चाहता.’

ट्रम्प ने सात फरवरी को एक अन्य साक्षात्कार में पत्रकारों से कहा था कि कोरोनावायरस बहुत घातक फ्लू है और यह हवा से भी फैल सकता है. इस साक्षात्कार की ऑडियो क्लिप ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने जारी की है.

किताब के अनुसार, ट्रम्प ने वुडवर्ड से कहा था कि वह कोविड-19 वैश्विक महामारी और आर्थिक संकट से अवश्य जीतेंगे.

ट्रम्प ने महामारी के खतरों को सार्वजनिक तौर पर तवज्जो नहीं देने के अपने फैसले का बुधवार को बचाव किया और लोगों से झूठ बोलने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह नहीं चाहते थे कि उनके देश के लोग घबरा जाएं.

इस बीच, ट्रम्प के साक्षात्कार के अंश देरी से जारी करने के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे वुडवर्ड ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए समय चाहिए था कि ट्रम्प ने जो टिप्पणियां की थीं, वह सही थीं.


यह भी पढ़ें: भारत में एससी-एसटी के बीच उपश्रेणियां बनाने की जरूरत, सुप्रीम कोर्ट ने राह की एक बाधा दूर की


 

share & View comments