scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशपोर्न स्टार मामले में ट्रंप पर चलेगा मुकदमा, इतिहास में पहली बार, बोले- यह 'राजनीतिक उत्पीड़न' है

पोर्न स्टार मामले में ट्रंप पर चलेगा मुकदमा, इतिहास में पहली बार, बोले- यह ‘राजनीतिक उत्पीड़न’ है

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए साल 2016 में एक लाख तीस हजार डॉलर देने का आरोप है.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पूर्व राष्ट्रपति पर अब मुकदमा चलेगा. यह अमेरिका के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब किसी पूर्व या मौजूदा राष्ट्रपति पर मुकदमा चलाने की तैयारी चल रही है. अमेरिका के मैनहेटन में ग्रैंड जूरी ने बीते गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति को उनके 2016 के चुनाव अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को चुप रहने के एवज में पैसे देने के लिए दोषी ठहराया है और आपराधिक आरोप तय किए हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड जूरी ने पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए ट्रंप द्वारा उसे पैसे देने के आरोप में फैसला लिया है और यह अमेरिका के इतिहास में एक अलग तरह का फैसला है, क्योंकि इससे पहले किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ इस तरह का फैसला नहीं लिया गया था.

बता दें कि यह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुट चुके हैं. इस फैसले के बाद ट्रंप को आपराधिक जांच और कानूनी संकट का सामना करना पड़ सकता है.

क्या है पूरा मामला

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को अपना मुंह बंद रखने के लिए साल 2016 में एक लाख तीस हजार डॉलर देने का आरोप है. स्टॉर्मी डेनिएल्स शुरुआत में पोर्न फिल्मों में काम करती थी, लेकिन साल 2004 के बाद उन्होंने राइटर और डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया.

साल 2011 में ‘इन टच वीकली’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि साल 2006 में एक होटल में ट्रंप और उनके बीच शारीरिक संबंध बने थे. इस इंटरव्यू को 2018 में जारी किया गया था. मार्च 2018 में एक और इंटरव्यू में डेनिएल्स ने दावा किया था कि उसे इस मामलों को लेकर चुप रहने की धमकी दी गई थी. उन्होंने कहा था कि ट्रंप के कई लोग उन्हें चुप रहने और ट्रंप को अकेला छोड़ देने की धमकी दे रहे थे.

‘सबके लिए बराबर कानून’

इस मामले को लेकर स्टॉर्मी डेनियल्स के वकील ने कहा कि कोई भी हो, कानून सबके लिए बराबर है, कानून से बड़ा कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि सत्य और न्याय की जीत होनी चाहिए. वहीं ट्रंप ने इसे राजनीतिक उत्पीड़न करार दिया. उन्होंने कहा, ‘यह चुनावी बदला है. राष्ट्रपति बाइडेन इस देश के मेहनती पुरुषों और महिलाओं के दुश्मन हैं. वह 2024 के चुनाव में दोबारा जीतने के लिए ऐसा कर रहे हैं. मैं उससे बदला लेकर रहूंगा.’

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि बाइडेन का यह फैसला उल्टा उसे ही नुकसान पहुंचाएगा.


यह भी पढ़ें: भाजपा ने राहुल गांधी की खोई साख लौटाकर उन पर बहुत बड़ा एहसान किया है


share & View comments