scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमविदेशडोनाल्ड ट्रंप ने फिर कहा, आने वाले दो हफ्ते अमेरिका के लिए बहुत कठिन होने वाले हैं, तैयार रहें

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कहा, आने वाले दो हफ्ते अमेरिका के लिए बहुत कठिन होने वाले हैं, तैयार रहें

कोरोनावायरस से दुनिया में मरने वालों की संख्या 40,000 को पार कर गई है. और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. जबकि एक्टिव संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर आठ लाख को पार कर गई है.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एकबार फिर कहा है कि अमेरिका में आने वाले दो हफ्ते बहुत कठिन और दर्दनाक होने वाले हैं. उन्होंने आने वाले दो हफ्तों के लिए देशवासियों को तैयार रहने के लिए कहा है. ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विशेषज्ञों ने जो आंकड़ें बताए हैं वह बहुत कठिन दर्दनाक होने वाले हैं.

कोरोनावायरस संक्रमण से अमेरिका में अभी तक करीब 3800 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक दिन में 865 मौंत हुईं है. समाचारा एजेंसी भाषा ने एएफपी का हवाला देते हुए लिखा है कि कोरोनावायरस से दुनिया में मरने वालों की संख्या 40,000 को पार कर गई है. और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. जबकि एक्टिव संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर आठ लाख को पार कर गई है. इस जानलेवा वायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा यूरोप में हुआ है. संक्रमण के चपेट में होने वाली मौतों में सबसे अधिक मौतें यहीं हुई हैं. इटली और स्पेन में मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो वहीं अमेरिका और फ्रांस की स्थिति भी गंभीर होती जा रही है.

बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भी मीडिया से बातचीत में कहा था कि अमेरिका में अगले दो सप्ताह में कोरोना वायरस के कारण मृत्यु दर सर्वाधिक हो सकती है. इस आशंका को देखते हुए उन्होंने सामाजिक दूरी बनाने समेत कोरोना वायरस संबंधी अन्य दिशा-निर्देशों की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी थी.

ट्रंप ने कहा था, अमेरिका इस संकट से एक जून तक उबर जाएगा. उन्होंने दो शीर्ष जन स्वास्थ्य सलाहकारों एवं कोरोना वायरस पर व्हाउट हाउस कार्यबल के सदस्यों- डॉ. देबोरा बिक्स और डॉ एंथनी फॉसी की सलाह के आधार पर उन्हें सामाजिक मेलजोल से दूरी संबंधी उपायों की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ानी होगी. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अमेरिका के लोग यह जानें कि आपके नि:स्वार्थ एवं साहसिक प्रयास देश में कई जानें बचा रहे हैं. आप बदलाव ला रहे हैं. अनुमान दर्शाते हैं कि दो हफ्तों में मृत्यु दर बेहद ऊंचाई पर पहुंच जाएगी.’ उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी को लेकर नये दिशा-निर्देशों की घोषणा एक अप्रैल को की जाएगी. ट्रंप ने कहा, ‘हम उम्मीद कर सकते हैं कि एक जून तक हम इस संकट से पार पा लेंगे.

फ्रांस  में भी बढ़े आंकड़े

फ्रांस में मंगलवार को कोरोना वायरस से अस्पताल में 499 लोगों की मौत हो गयी. संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है.

इस महामारी से अब तक फ्रांस में कुल 3,523 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जेरोम सालोमोन ने प्रतिदिन जारी होने वाले बुलेटिन में बताया कि फ्रांस में कुल 22,757 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 5,565 मरीज गहन चिकित्सकीय देखरेख में हैं.

कोरोना वायरस से फ्रांस में हुई मौतों का आंकड़ा अस्पताल में मरने वाले मरीजों का है इसमें घर में या वृद्धाश्रम में मरने वालों का आंकड़ा शामिल नहीं है.

share & View comments