scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशकोरोनावायरस के बावजूद नहीं थमीं चीन की रफ्तार, अर्थव्यवस्था 2020 में 2.3 प्रतिशत बढ़ी

कोरोनावायरस के बावजूद नहीं थमीं चीन की रफ्तार, अर्थव्यवस्था 2020 में 2.3 प्रतिशत बढ़ी

जब अमेरिका, यूरोप और जापान जैसे देश कोरोना महामारी से परेशान थे तब चीन की अर्थव्यवस्था 2020 में 2.3 फीसदी की दर से बढ़ोतरी दर्ज कर रही थी.

Text Size:

बीजिंग: कोरोनावायरस के प्रकोप के बाजवूद चीन की अर्थव्यवस्था 2020 में 2.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि इस दौरान अमेरिका, यूरोप और जापान जैसे देश महामारी से परेशान थे.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 4.9 प्रतिशत था.

कोरोनावायरस महामारी के चलते फैक्टरी और दुकानों के बंद रहने से चीन की अर्थव्यवस्था में 2020 की पहली तिमाही के दौरान 6.8 प्रतिशत की गिरावट हुई थी. इसके बाद अगली तिमाही में चीन ने 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की.

हालांकि, यह पिछले एक दशक में चीन द्वारा हासिल की गई सबसे कम वृद्धि है, लेकिन अमेरिका और दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले अधिक है. इन देशों ने अभी 2020 के लिए वृद्धि के आंकड़े घोषित नहीं किए हैं, लेकिन इस दौरान उनकी अर्थव्यवस्थाओं में संकुचन निश्चित है.


यह भी पढ़ें: EPFO ने दिसंबर 2020 तक 56.79 लाख कोविड-19 के अग्रिम दावे निपटाए, 14 हजार करोड़ रुपये बांटे


 

share & View comments