scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशडेमोक्रेट्स ने कमला हैरिस को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, जो बाइडेन ने की घोषणा

डेमोक्रेट्स ने कमला हैरिस को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, जो बाइडेन ने की घोषणा

कमला हैरिस ने कहा, 'उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर पर जुड़ने के लिए मैं गर्व महसूस कर रही हूं और मैं उन्हें कमांडर-इन-चीफ बनाने के लिए पूरी मेहनत करूंगी.'

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा, ‘यह घोषणा करते हुए मुझे काफी गर्व हो रहा है कि एक बहादुर योद्धा और देश की शानदार नौकरशाह कमला हैरिस को मैंने रनिंग मेट के रूप में चुना है.’

कमला हैरिस ने ट्वीट कर धन्यवाद देते हुए कहा, ‘जो बाइडेन अमेरिकी लोगों को एकजुट कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी हमारे लिए लड़ी. और राष्ट्रपति के रूप में वो ऐसा अमेरिका बनाएंगे जो हमारे आदर्शों पर खरा उतरेगा.’

उन्होंने लिखा, ‘उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर पर जुड़ने के लिए मैं गर्व महसूस कर रही हूं और मैं उन्हें कमांडर-इन-चीफ बनाने के लिए पूरी मेहनत करूंगी.’

वर्तमान में 51 वर्षीय कमला हैरिस यूएस सिनेटर हैं.

इसी साल नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडेन उम्मीदवार हैं वहीं रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं.

कोरोनावायरस महामारी के कारण चुनाव को टालने के संकेत भी डोनाल्ड ट्रंप कुछ दिन पहले दे चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका है.


यह भी पढ़ें: महामारी में चल रही सिर्फ ऑनलाइन क्लास, छात्रों का सवाल- ट्यूशन फीस के अलावा क्यों दे किसी और चीज़ के पैसे


 

share & View comments