scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमविदेशडेमोक्रेट सदस्यों ने रूसी तेल खरीद पर भारत पर निशाना साधने के लिए ट्रंप की आलोचना की

डेमोक्रेट सदस्यों ने रूसी तेल खरीद पर भारत पर निशाना साधने के लिए ट्रंप की आलोचना की

Text Size:

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, 28 अगस्त (भाषा) अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति के डेमोक्रेट सदस्यों ने रूसी तेल खरीद के लिए भारत को ‘खास तौर पर निशाना’ बनाने और बड़े खरीदार चीन पर प्रतिबंध न लगाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि भारत पर लगाए गए टैरिफ द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

डेमोक्रेट सदस्यों ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चीन या अन्य देशों द्वारा बड़ी मात्रा में रूसी तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगाने के बजाय, ट्रंप टैरिफ लगाकर भारत को ही निशाना बना रहे हैं, जिससे अमेरिकियों को नुकसान पहुंच रहा है और इस प्रक्रिया में अमेरिका-भारत संबंध खराब हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे यह यूक्रेन का मामला ही नहीं है।’’

कमेटी ने न्यूयॉर्क टाइम्स के एक लेख के लिंक का भी हवाला दिया, जिसमें कहा गया था, ‘‘अगर ट्रंप प्रशासन रूसी तेल खरीदने वाले किसी भी देश पर द्वितीयक प्रतिबंध लगाने की धमकी देता तो बात अलग होती। लेकिन सिर्फ भारत पर ध्यान केंद्रित करने के फ़ैसले का नतीजा शायद सबसे भ्रामक नीतिगत नतीजा निकला है। रूसी ऊर्जा का सबसे बड़ा आयातक चीन अब भी रियायती दामों पर तेल खरीद रहा है, और अब तक उसे ऐसी सजा नहीं मिली है।’’

ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क और दिल्ली द्वारा रूसी तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया है।

ट्रंप प्रशासन के सदस्यों ने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत की आलोचना भी तेज कर दी है और कहा है कि यह यूक्रेन के साथ संघर्ष में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ‘युद्ध मशीन’ को धन दे रहा है।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments